भारत पर भरोसा क्यों?
निवेशक भारत को एक सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं। इसकी वजह है कि भारत की अर्थव्यवस्था ज्यादातर अपने देश पर निर्भर है। साथ ही, चीन के मुकाबले भारत पर अमेरिका का टैरिफ भी कम है। इसलिए ऐपल जैसी कंपनियों के लिए भारत एक अच्छा विकल्प है।डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड के मैक्रो रणनीतिकार वेई लियांग चांग ने कहा कि ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता के बीच, भारत का बड़ा घरेलू बाजार, बढ़ता मध्यम वर्ग और अमेरिका के साथ ट्रेड डील की संभावना निवेशकों को भारतीय क्रेडिट में आकर्षित करेगी।