नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी कंपनी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसू किम ने बताया कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2030 के अंत तक 26 प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इनमें नए मॉडल, मॉडल में बदलाव और प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाना शामिल है। कंपनी ICE (Internal Combustion Engine) यानी पेट्रोल-डीजल इंजन वाले 20 मॉडल लाएगी।इसके साथ ही EV (Electric Vehicle) वाले 6 मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी हाइब्रिड जैसे पर्यावरण के अनुकूल इंजन भी पेश करेगी। हुंडई मोटर इंडिया का कहना है कि ये योजनाएं दिखाती हैं कि कंपनी इनोवेशन के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। कंपनी ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट्स देना चाहती है।