हमेशा ध्यान रखें कि आप क्रेडिट चुकाने में डिफॉल्ट न हों, खासतौर पर ज़्यादा इंटरेस्ट वाले लोन में। अपना क्रेडिट युटिलाइज़ेशन रेशो भी कम रखें। साथ ही उतना ही लोन लें जितना आप चुका सकते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा लोन न लें, साथ ही लोन लेते समय ध्यान रखें कि आपके पास रोज़मर्रा के खर्चों के लिए पर्याप्त फंड हो। ईएमआई और अन्य खर्च चुकाने के बाद आपके पास फंड रहें। ऐसे में सोच-समझकर लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अच्छे रेट पर होम लोन आसानी से मिल जाएगा।