सरकार के सूत्रों के अनुसार ऐपल ने कहा किनिवेश की जो योजनाएं COVID के बाद शुरू हुई थीं, उनमें कोई कमी नहीं आएगी। खासकर PLI योजना के तहत स्मार्टफोन बनाने पर जोर दिया जाएगा। चीन के अलावा दूसरे देशों में उत्पादन बढ़ाने का काम भी जारी रहेगा। सिर्फ अमेरिका को आईफोन सप्लाई करने की योजना पर दोबारा विचार किया जा रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कंपनियां कई चीजों को ध्यान में रखकर अपने उत्पादन के बारे में फैसले लेती हैं। इनमें कमाई, काम करने की क्षमता और प्रतिस्पर्धा शामिल है। ये सब बिजनस से जुड़े फैसले होते हैं।