बिलासपुर। सुशासन तिहार के तहत आज मस्तूरी ब्लॉक के ओखर में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी, संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरूणा चन्द्रप्रकाश सूर्या, श्रीमती सतकली बावरे, जनपद सदस्य श्रीमती सरिता नरेन्द्र नायक, हेमचंद भागर्व, श्रीमती मेनका सुमीत जगत, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उत्साह से शामिल हुए। शिविर में सुशासन तिहार के तहत 5124 आवेदन मिले थे जिनमें से 4956 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। संभागयुक्त एवं कलेक्टर ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया |
शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन तिहार के तहत सरकार लोगों के गांव, घर तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रही है। संभागायुक्त सुनील जैन ने भीषण गर्मी के बावजूद समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति आप लोगों की जागरूकता का परिचायक है। उन्होंने भीषण जल संकट एवं भू-जल के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए लोगों से पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा किसान किताब, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसिकल, सहायक यंत्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समूह की दीदियों को एनआरएलएम के तहत ऋण लिंकेज की राशि छह समूहों को 10.50 लाख रुपए और पाँच समूहों को 8 लाख रुपए राशि का चेक, जॉब कार्ड, कृषि विभाग द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा मछली जाल, और आईस बॉक्स प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।