बिलासपुर। सुशासन तिहार 2025 के तहत ग्राम ओखर में आयोजित समाधान शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मस्तूरी के पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी की उपस्थिति में सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे, हितग्राहियों ने संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम ओखर में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही पात्र हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। ओखर निवासी अप्पू राजा कांत को मोटराइज्ड ट्रायसाइकल दी गई वहीं ठाकुरदेवा गांव के जगमोहन पटेल को व्हीलचेयर और जनलाल साहू को श्रवणयंत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मूर्ति बांधी, विशिष्ट अतिथि कमिश्नर सुनील जैन, तथा कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हितग्राहियों को इन उपकरणों का वितरण किया और प्रत्येक हितग्राही से संवाद किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांग अप्पू राजा कांत ने कहा, "अब मैं अपने बलबूते कहीं भी आ जा सकूंगा और काम कर सकूंगा, यह सिर्फ ट्रायसाइकिल नहीं, मेरी आजादी है।" उन्होंने बताया कि वह अस्सी प्रतिशत दिव्यांग है, सुशासन तिहार में आवेदन करने पर उन्हें त्वरित रूप से सहायता मिली है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आभार व्यक्त करते हैं। वहीं व्हीलचेयर पाने वाले जगमोहन पटेल और श्रवण यंत्र पाने वाले जन लाल साहू ने भी सरकार से मिली मदद के लिए आभार जताया उन्होंने कहा कि अब उनके जीवन की राह कुछ आसान हो गई है।