उत्तर बस्तर कांकेर I छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 22 मई गुरूवार को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 5901 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 4.15 बजे तक आयोजित की जायेगी, जिसमें लगभग 9213 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त प्रवेश परीक्षा में जिले के कुल 15114 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए 72 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।