इस बार नौतपा में भीषण गर्मी की बजाय तेज आंधी और बारिश वाला मौसम है। लगातार दूसरे दिन इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, रात में 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। मंगलवार को भी इंदौर-उज्जैन समेत 30 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। आंधी की रफ्तार 30 से 50Km प्रतिघंटा तक रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा।
2024 में 38 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा था इस बार नौतपा के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश के 4 शहर- नौगांव में 41.6 डिग्री, खजुराहो में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री और दमोह में पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा। यदि पिछले साल नौतपा के दूसरे दिन 26 मई की बात करें तो 38 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक था। राजगढ़ में सबसे ज्यादा 46.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, शाजापुर में 46.6 डिग्री, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 46.5 डिग्री, गुना-सागर में 46.2 डिग्री, खजुराहो-सीहोर में 46 डिग्री, आंवरी में 45.7 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री, भोपाल में 45.4 डिग्री, दमोह में 45.2 डिग्री, खंडवा में 45.1 डिग्री, शिवपुरी, खरगोन और नौगांव में 45 डिग्री दर्ज किया गया था।
लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश वाला मौसम है। आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।