भोपाल के गौतम नगर इलाके में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। मृतक की बहन ने हत्या का आरोप चार लोगों पर लगाया है, जबकि पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने शुक्रवार दोपहर थाने का घेराव कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक शाहरुख खान (29) इंद्रा सहायता नगर का रहने वाला था और शादी-ब्याह में घोड़ा-बग्गी किराए पर देने का काम करता था। आरोपी अमन जिलानी मिठाई बनाने का काम करता है। दोनों ही शराब पीने के आदी थे। गुरुवार रात अमन ने शाहरुख से शराब पिलाने की मांग की, लेकिन शाहरुख ने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर अमन ने शाहरुख पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से भाग गया।
परिजन उसे घायल हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है।
बहन बोली- मदद मांगी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
मृतक की बहन सीमा ने बताया कि वह रात को घर पर थी, तभी सूचना मिली कि अमन जिलानी, उसके भाई और दो अन्य लोग शाहरुख पर हमला कर रहे हैं। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां देखा कि चारों युवक शाहरुख को पीट रहे थे। तभी अमन ने चाकू निकालकर शाहरुख के पेट में घोंप दिया और सभी आरोपी भाग निकले।
सीमा ने बताया कि वह मदद के लिए चीखती रही, लेकिन आसपास के लोग डरकर अपने घरों में चले गए। वह भागकर पास के गौतम नगर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई सहायता नहीं दी। एक पुलिसकर्मी ने सिर्फ इतना कहा कि ऑटो करके भाई को अस्पताल ले जाओ।
सीमा ने बताया कि जैसे ही वह थाने से निकलने लगी, तभी अमन खुद थाने आकर अंदर चला गया और सरेंडर कर दिया। सीमा ने मौके से मिली खून से सनी छुरी पुलिस को सौंपी। फिर वह किसी तरह शाहरुख को ऑटो से अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चश्मदीद गवाह होने का दावा, 4 लोगों ने किया हमला
सीमा ने दावा किया कि वह हत्या की चश्मदीद गवाह है और उसने चारों आरोपियों को शाहरुख पर हमला करते देखा है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ अमन को गिरफ्तार किया है। परिवार की मांग है कि बाकी तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए।