झीलों की नगरी भोपाल में एक बार फिर भक्तिरस की तरंगें उठने को तैयार हैं। श्री श्याम अलबेला नौका विहार महोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष भी भोपाल के हृदयस्थल श्री शीतल दास की बगिया, कमला पार्क में किया जा रहा है।
यह आयोजन 1 जून 2025 (रविवार) को संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा। इस आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार (रजि.), भोपाल द्वारा किया जा रहा है, जो बीते वर्षों से इस अलौकिक महोत्सव की परंपरा को जीवंत बनाए हुए है। इसके पूर्व हुए आयोजनों में हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति में डूबकर अलौकिक अनुभव प्राप्त किया था।
झील पर रचेगा वृंदावन सा दृश्य हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन का प्रमुख आकर्षण नौका महारास लीला होगी, जिसमें झील के मध्य नौका पर श्री श्याम और राधारानी की रासलीला का जीवंत मंचन किया जाएगा। यह आयोजन भक्तों को ऐसा प्रतीत कराएगा मानो वृंदावन की यमुना तट पर श्रीकृष्ण स्वयं रास रचा रहे हों। बाबा श्याम का इस अवसर पर कोलकाता के विशेष फूलों से श्रृंगार किया जाएगा और छप्पन भोग अर्पित कर भावभीना पूजन किया जाएगा। आयोजन स्थल को आकर्षक विद्युत सज्जा, पुष्प वर्षा और दीपों की रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध कलाकार
भजन संध्या प्रभु इच्छा तक चलेगी इस महोत्सव की प्रेरणा और भावना श्याम बाबा की सेवा में समर्पित है। "करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम" के संकल्प के साथ श्याम ताली संकीर्तन परिवार ने पूरी निष्ठा और श्रद्धा से आयोजन की तैयारियां की हैं। आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारें और इस आध्यात्मिक प्रसंग के साक्षी बनें।