Select Date:

अफसरों ने शराब ठेके मंजूर किए:4 साल तक गायब कर दी 25.50 करोड़ की एफडी

Updated on 27-05-2025 12:33 PM

शराब ठेके के एवज में सरकारी खजाने में 25.50 करोड़ रुपए की एफड जमा की जानी थी, लेकिन ये राशि चार साल तक विभागीय फाइलों से गायब रही। की शराब दुकानों का ठेका लेने वाले ठेकेदारों ने एफडी तो बनवाई, लेकिन आबकारी विभाग को कभी सौंपी ही नहीं।

इस दौरान एफडी पर मिलने वाला ब्याज ठेकेदार खाते रहे और तत्कालीन आबकारी अधिकारियों ने कोई आपत्ति नहीं जताई। अब जब मौजूदा अफसरों ने जांच की तब जाकर ये एफडी विभाग को मिली है। बैंक अफसरों के मुताबिक, 25.50 करोड़ रुपए की एफडी पर सालाना करीब डेढ़ करोड़ रुपए ब्याज बनता है। ऐसे में चार साल का ब्याज तो ठेकेदार पहले ही खा चुके हैं।

क्या गड़बड़ी हुई? : वर्ष 2021-22 में जबलपुर शहर के उत्तर और दक्षिण समूह की शराब दुकानों का ठेका मां वैष्णो इंटरप्राइजेस के नाम पर दिया गया था। इसके दो साझेदार थे– आशीष शिवहरे और सूरज गुप्ता। नियमानुसार उन्हें 25.50 करोड़ रुपए की एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट) आबकारी विभाग के कार्यालय में जमा करनी थी। इस रकम की एफडी तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तिलहरी शाखा, जबलपुर से बनवाई गई, लेकिन विभाग को कभी सौंपी नहीं गई। इसके बावजूद ठेका चलाया गया और किसी अधिकारी ने इसकी जांच तक नहीं की।

वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे ने इस मामले की परतें खोलीं। उन्होंने बैंक से जानकारी जुटाई और ठेकेदारों को नोटिस जारी किया। इसके बाद ही 26 मई 2025 को ठेकेदारों ने 25.50 करोड़ की एफडी सरकारी खजाने में जमा की। एफडी की तारीखें बताती हैं कि यह राशि 16 जुलाई 2021 को ही बन चुकी थी। यानी चार साल तक यह फाइनेंशियल डॉक्युमेंट विभागीय सिस्टम से बाहर रहा।

विधानसभा में उठा मामला, फिर भी 2 साल दबाए रखा

वर्ष 2023 में विधायक प्रदीप पटेल ने इस घोटाले को विधानसभा में उठाया था। आबकारी विभाग ने जवाब में स्वीकार किया था कि एफडी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। इसके बाद भी दो साल तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। सूत्रों के मुताबिक, तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर सत्यनारायण दुबे और रविंद्र मलिक पुरी की भूमिका इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है। इन दोनों अधिकारियों ने ठेके के दस्तावेजों की जांच में लापरवाही बरती और एफडी की अनुपस्थिति के बावजूद ठेका मंजूर किया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 May 2025
भोपाल: 28 मई, 2025 l  गांव की एक सामान्य गृहिणी से आत्मनिर्भर उद्यमी बनने की यह कहानी है श्रीमती गीता मीणा की, जो तारा सेवनिया की निवासी हैं। कभी वह अपने…
 28 May 2025
भोपाल। कर्मचारी या आश्रित के बीमार होने पर मिलने वाला मेडिकल अग्रिम अब आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि 80 प्रतिशत तक मेडिकल अग्रिम देने का अधिकार अब मूल विभाग को होगा।…
 28 May 2025
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 1047 हो गई है, जो तीन दिन पहले लगभग 316 थी। मध्यप्रदेश…
 28 May 2025
मध्य प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने अब सैटेलाइट (उपग्रह) बेस्ड खनन निगरानी प्रणाली लागू की जाएगी। खनिज साधन विभाग ने इसके लिए प्रदेश की सभी खदानों को जियो…
 28 May 2025
31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्‍कर की जयंती पर होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम…
 28 May 2025
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश का दौर चला। भोपाल में बुधवार देर रात तक तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। शाजापुर जिले में…
 28 May 2025
भोपाल के मिसरोद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कॉलोनी में लाइट जाने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। यह देखकर उसके पिता…
 28 May 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल में होने वाली सभा और महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इसमें भोपाल…
 28 May 2025
इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान लापता हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे…
Advertisement