Select Date:

मेट्रो प्रबंधन की कवायद शुरू:दिल्ली, नोएडा की तरह अब भोपाल-इंदौर के मेट्रो स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए बनाएंगे पार्किंग

Updated on 27-05-2025 12:33 PM

भोपाल-इंदौर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए मेट्रो रेल कंपनी अब सभी स्टेशनों पर पार्किंग के लिए जगह तलाश रही है। सुभाष नगर से एम्स के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के 8 में से 5 स्टेशनों पर तो पार्किंग बनाने की तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं। 31 मई को इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों स्टेशंन पर पार्किंग देने की तैयारी है।

दोनों शहरों के प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशंस के बाद पूरे रूट पर भी पार्किंग का प्लान बनाया जा रहा है। मेट्रो प्रबंधन को मंत्रालय के आला अफसरों के दखल के बाद ये निर्णय लेना पड़ा है। इसलिए मेट्रो कंपनी भोपाल-इंदौर नगर निगम से चर्चा के बाद नए पार्किंग स्थल चिह्नित कर रही है।

बीती 7 मार्च के अंक में दैनिक भास्कर ने ‘जयपुर में 9 किमी मेट्रो रूट में 7 पार्किंग; भोपाल-इंदौर में कुल 62 किमी में एक भी नहीं, डीपीआर बनाते वक्त ही नहीं रखा ध्यान’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया था कि भोपाल-इंदौर मेट्रो की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में ही पार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है। प्रबंधन का तर्क था कि ऐसा इसलिए, क्योंकि मेट्रो की पॉलिसी है कि यात्रियों को घर से निकलते ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुहैया करवाया जाए। इसलिए मोबीलिटी प्लान बनाए गए हैं।

खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रबंधन

भास्कर में खबर प्रकाशित होने पर मंत्रालय के अफसरों ने संज्ञान लेकर मेट्रो प्रबंधन से पहले तो पार्किंग नहीं बनाए जाने की वजह पूछी। इसके बाद पार्किंग का प्रावधान करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए विभाग के एसीएस ने इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का दौरा करते वक्त इंदौर नगर निगम के अफसरों को पार्किंग के लिए स्थान देने के निर्देश भी दिए।

मंत्रालय का दखल... और बदलना पड़ा मेट्रो कंपनी को अपना फैसला

8 स्टेशनों पर बनाया जा रहा व्यवस्थित प्लान

मेट्रो के अफसरों का कहना है कि भोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर के 8 स्टेशनों के लिए व्यवस्थित प्लान बनाया जा रहा है। इनमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस, एमपी नगर, आरकेएमपी, डीआरएम, अलकापुरी और एम्स स्टेशन शामिल हैं। इन पर साइकिल, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का प्लान बनाया जा रहा है।

एम्स और सुभाष नगरमें बनेगी बड़ी पार्किंग

मेट्रो प्रबंधन ने एम्स स्टेशन में पार्किंग की जगह तलाश ली है। अलकापुरी में पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही है। डीआरएम स्टेशन पर स्टाफ पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। आरकेएमपी पर रेलवे की पार्किंग को ही इस्तेमाल किया जाएगा, एमपी नगर स्टेशन पर पार्किंग के लिए नगर निगम से बात जारी है। सुभाष नगर में बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी।

पार्किंग न होने से ये नुकसान होते...

1. स्टेशन के आसपास अवैध पार्किंग विकसित होंगी।

2. यात्री अपने वाहन स्टेशन के पास इधर-उधर खड़े करेंगे, जिनके चोरी होने की आशंका।

3. अगर यात्री घटे तो मेट्रो को आर्थिक रूप से नुकसान भी होगा।

4. मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो सकती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 May 2025
भोपाल: 28 मई, 2025 l  गांव की एक सामान्य गृहिणी से आत्मनिर्भर उद्यमी बनने की यह कहानी है श्रीमती गीता मीणा की, जो तारा सेवनिया की निवासी हैं। कभी वह अपने…
 28 May 2025
भोपाल। कर्मचारी या आश्रित के बीमार होने पर मिलने वाला मेडिकल अग्रिम अब आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि 80 प्रतिशत तक मेडिकल अग्रिम देने का अधिकार अब मूल विभाग को होगा।…
 28 May 2025
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 1047 हो गई है, जो तीन दिन पहले लगभग 316 थी। मध्यप्रदेश…
 28 May 2025
मध्य प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने अब सैटेलाइट (उपग्रह) बेस्ड खनन निगरानी प्रणाली लागू की जाएगी। खनिज साधन विभाग ने इसके लिए प्रदेश की सभी खदानों को जियो…
 28 May 2025
31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्‍कर की जयंती पर होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम…
 28 May 2025
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश का दौर चला। भोपाल में बुधवार देर रात तक तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। शाजापुर जिले में…
 28 May 2025
भोपाल के मिसरोद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कॉलोनी में लाइट जाने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। यह देखकर उसके पिता…
 28 May 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल में होने वाली सभा और महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इसमें भोपाल…
 28 May 2025
इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान लापता हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे…
Advertisement