Select Date:

होटल जैसी सुविधाएं अब भोपाल स्टेशन पर:देख सकेंगे लाइव क्रिकेट, वेटिंग रूम में गेम्स और 200 रुपए में अनलिमिटेड बुफे भी

Updated on 25-05-2025 01:27 PM

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब इंतजार के दौरान भी आराम और मनोरंजन करने को मिलेगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में IRCTC द्वारा शुरू किए जा रहे एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी, वो भी सिर्फ 50 रुपए में। पहले से प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 6 पर AC वेटिंग रूम था, अब उससे एक कदम आगे एग्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत की जा रही है, जिसमें यात्रियों को सिर्फ बैठने की नहीं बल्कि चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेम्स और म्यूजिक के साथ-साथ मनोरंजन की भी सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह सुविधाएं रेलवे यात्रियों को लिए शुरू करने जा रहा है।

गेमिंग जोन: लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी से बच्चों का मन बहलाएगा रेलवे IRCTC के साथ स्तुति इंटरप्राइजेस द्वारा यह सुविधाएं स्टेशन पर दी जाएंगी। लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेम्स की व्यवस्था की गई है, जिससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा। भोजन की बात करें तो ₹200 में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं। इसके अलावा यहां सब्जी, पूरी, सलाद, खीर, सूप, चावल आदि शामिल हैं। इसके अलावा पिज्जा, बर्गर जैसी डिशेस ऑन डिमांड उपलब्ध रहेंगी। हालांकि यह मेन्यू समय-समय पर बदलता रहेगा।

100 रुपए में नहाने की सुविधा भी लंबी यात्रा के बाद यदि यात्री खुद को तरोताजा करना चाहते हैं तो उनके लिए ₹100 में नहाने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें तौलिया, शैम्पू और साबुन शामिल हैं। वहीं, जो यात्री अधिक प्राइवेट और शांत माहौल चाहते हैं उनके लिए ₹100 में VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज की भी सुविधा है, जिसमें रीक्लाइनर चेयर, गेम एक्टिविटी और स्नैक्स शामिल हैं।

स्तुति इंटरप्राइजेस से पार्टनर शिव कुश्वाहा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया

IRCTC के साथ मिलकर यह एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया गया है। यहां यात्रियों को हर संभव लग्जरी सुविधा देने की कोशिश की गई है। लाउंज के साथ हमने रूफटॉप लाउंज भी बनाया है, जहां यात्री लाइव मैच, म्यूजिक और अन्य कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं। यहां बैठकर यात्री फूड ऑर्डर कर सकते हैं, जिसमें चाय, कॉफी के साथ वेलकम ड्रिंक और पानी की बोतल भी शामिल है।

कुश्वाहा ने बताया कि “रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस मीटिंग की सुविधा भी रखी गई है। 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की पूरी व्यवस्था होगी, ताकि लोगों को किसी होटल की बुकिंग की जरूरत न पड़े। इसके अलावा बच्चों और माताओं के लिए बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया है।” यात्रियों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम और लगेज लॉकर्स भी बनाए हैं। यदि कोई यात्री स्टेशन छोड़कर बाहर जाना चाहता है, तो वो अपना बैग लॉकर में रखकर आराम से बाहर जा सकता है और लौटने पर वापस अपना सामान ले सकता है।

अप्रैल में शुरू हुआ था पॉड होटल

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मात्र 200 रुपए से शुरू होने वाली आरामदायक और किफायती ठहरने की सुविधा का शुभारंभ हो गया। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर प्रदेश के पहले पॉड होटल का उद्घाटन सांसद आलोक शर्मा और डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने किया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 May 2025
नौतपा में इस बार आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 28 मई तक मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन,…
 25 May 2025
पिछले दो साल से तैयार निशातपुरा स्टेशन को शुरू करने के लिए यहां मालवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की तैयारी है। रेलवे का प्रस्ताव है कि अभी भोपाल मेन स्टेशन…
 25 May 2025
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 7 सीटर एसयूवी कार से शराब डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने…
 25 May 2025
महिला महासम्मेलन की तैयारियों की कमान बीजेपी की 1000 महिला कार्यकर्ता संभालेंगी। 27 मई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में एक्टिव महिला कार्यकर्ताओं को टोली दायित्व सौंपा…
 25 May 2025
सवा साल पहले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले अपर कलेक्टर बने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सरकार की अनदेखी के कारण संयुक्त कलेक्टर की नौकरी करने…
 25 May 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब इंतजार के दौरान भी आराम और मनोरंजन करने को मिलेगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में IRCTC द्वारा शुरू किए जा रहे…
 25 May 2025
इंदौर। जो महिला मरी ही नहीं, उसकी हत्या के आरोप में कैसे किसी को जेल में रखा जा सकता है। इस टिप्पणी के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ…
 25 May 2025
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने संविदाकर्मियों के स्थान परिवर्तन की नीति जारी की है। इस नीति के प्रविधानों के अधीन उन्हें इधर से उधर किया जा सकेगा। हालांकि, जैसी…
 25 May 2025
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं परीक्षा में सिस्टम की आपराधिक गलती सामने आई है। दरअसल, कई स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट और प्रायोगिक परीक्षा के आंतरिक…
Advertisement