Select Date:

MP के मंत्री विजय शाह को BJP का अल्टीमेटम, मांफी मांगो या पार्टी छोड़ो; कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था आपत्तिजनक बयान

Updated on 14-05-2025 12:35 PM
 इंदौर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना उनके धर्म को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की

इंदौर जिले के महू में एक सभा के दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों की "बहन" को भेजकर उनकी हालत खराब कर दी। इस बयान को कर्नल सोफिया के धर्म से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया।

भाजपा नेतृत्व ने उन्हें तलब कर फटकार लगाई। शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा नेतृत्व की फटकार

  • विजय शाह के बयान पर भाजपा संगठन ने सख्त रुख अपनाया। उन्हें प्रदेश कार्यालय में तलब किया गया, जहां प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने चेतावनी दी कि वे तत्काल माफी मांगें या फिर पार्टी से बाहर का रास्ता देखें।
  • सूत्रों के अनुसार हितानंद ने यह भी कहा कि यह उनकी आखिरी गलती मानी जाएगी। उसके बाद शाह ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की, जहां उन्हें फिर से फटकार पड़ी। शर्मा ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति दोबारा बनी तो संगठन माफ नहीं करेगा।

सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने कहा कि सोफिया हमारे देश की बेटी है हमे उन पर गर्व है।

कर्नल सोफिया को सैल्यूट करता हूं, दस बार माफी मांगता हूं

हड़बड़ी में हवाई चप्पल पहने ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे शाह ने पत्रकारों से कहा कि आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या से मेरा मन विचलित था। मेरे भाषण से किसी समाज या धर्म को ठेस पहुंची, तो मैं दस बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया ने राष्ट्र धर्म निभाया है। वह हमारी सगी बहन से ज्यादा सम्मानित हैं। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।

मुख्यमंत्री ने भी दी नसीहत

मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजय शाह को बुलाकर कड़ी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बयानबाजी से सरकार और पार्टी की छवि खराब होती है। यादव ने शाह को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शाह से स्पष्ट कहा कि उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना होगा।

कांग्रेस का हंगामा

विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास पर उनकी नेम प्लेट को कालिख से पोत दिया। इंदौर में कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया। इसके अलावा महिला कांग्रेस ने इंदौर के रीगल तिराहे पर शाह के पुतले जलाने की घोषणा की।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advertisement