Select Date:

नाहंदा समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिला सौगात

Updated on 10-05-2025 11:49 AM

बालोद। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को अनेक सौगात मिला। इस दौरान सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नाहंदा कलस्टर में शामिल नाहंदा के अलावा ग्राम महाराजुपर, गिधवा, पिनकापार, मुजगहन, चे.ब. नवागांव, जेवरतला, रानीतराई, भरदा, हरदी, औंरी, टटेंगा, नाहंदा, पीपरखार ना, संबलपुर क, खामतराई, देवरी, खपराभाठ, सुरसुली, कुआगांव, मार्री, बेहराभाठा, फुलसुन्दरी, रीवागहन सहित कुल 24 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 2928 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों के द्वारा सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्राम नाहंदा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में आज अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख सहित जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति सोनबरसा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चुन्नी मानकर एवं श्रीमती प्रभा नायक, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि  अभिषेक शुक्ला एवं  विवेक वैष्णव के अलावा जनपद सदस्य टूमन लाल साहू, ग्राम पंचायत नाहंदा के सरपंच  रूपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम  शिवनाथ बघेल, तहसीलदार  हेमंत पैकरा और  हिंसाराम नायक एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 ग्राम नाहंदा में आयोजित समाधान शिविर में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन करने वाले आवेदकों को मछली जाल, मनरेगा जाॅब कार्ड, नया राशन कार्ड के अलावा दिव्यांगों को सहायक उपकरण, श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों को बी-1 नवीन ऋण पुस्तिका आदि का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र, विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र आदि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर-पुड़ी खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित लोगों को जनसंपर्क विभाग के मासिक पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया।

 इस अवसर पर सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इसके अंतर्गत शिविर में आज अतिथियों के द्वारा ग्राम गणेश खपरी निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती ढेला बाई सहित ग्राम महराजपुर निवासी श्रीमती नेमीन बाई, ग्राम मुड़खुसरा निवासी श्रीमती आशा बाई एवं श्रीमती अरीना बाई एवं श्रीमती सूनीता बाई सहित 10 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम नाहंदा के 83 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग  बिहारीलाल को बैसाखी का भी वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम बोईरडीह निवासी कृषक  अंकालू राम,  गौतम प्रसाद,  संतोष कुमार,  योगेश कुमार,  तुमेश्वर, मनकुराम सहित 10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। इसी तरह संतराम, चिंताराम एवं दिनेश्वरी सहित 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र एवं ग्राम नाहंदा निवासी  उदय राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा ग्राम नाहंदा निवासी श्रीमती गायत्री, माकेश्वर एवं चंद्रिका सहित अन्य ग्रामीणों को मनरेगा जाॅब कार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार की अभिनव पहल की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता की वास्तविक जरूरतों के अलावा उनके मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। वह हर दृष्टि से जनहितैषी एवं लोक कल्याणकारी कार्य है। राज्य सरकार के द्वारा सुशासन तिहार के माध्यम से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुशासन के अवधारणा को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने का कारगर एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर राज्य के पहलगाम में आंतकवादियों के द्वारा हमारे देश के निर्दोष नागरिकों का निर्मम हत्या एवं आतंकवादियों के कायराना हरकत के बदले में भारतीय सैनिकों द्वारा अभी हाल में ही किए गए जवाबी कार्रवाई की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे वीर, जाबाज सैनिकों के द्वारा पाकिस्तान में घूसकर आतंकवादियों के ठीकाने को नेस्तानाबूत कर जो उन्हें जवाब दिया गया है। उससे हर भारतवासी हर तरह से गौरवान्वित होकर हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस एवं वीरता की भूरी-भूरी सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
जांजगीर-चांपा। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और…
 10 May 2025
धमतरी। खेती-किसानी को बेहतर बनाकर लाभ के व्यवसाय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिले में लगातार किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। आज धमतरी विकासखण्ड के…
 10 May 2025
बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  तोखन साहू आज सुशासन तिहार के अंतर्गत बिल्हा ब्लॉक के लिमतरी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने शिविर स्थल पर सभी…
 10 May 2025
बिलासपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत परसदा वेद में मलीय कीचड़ उपचार संयंत्र कि स्थापना की गई है। जिसके तहत 171 गांवों एवं नगरीय निकाय क्षेत्र…
 10 May 2025
बालोद। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को अनेक सौगात मिला। इस…
 10 May 2025
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में विश्व रेडक्रास दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण…
 10 May 2025
राजनांदगांव । नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवानों द्वारा वर्षाकाल को देखते हुए दिग्विजय कॉलेज के पास रानीसागर तालाब में बाढ़ व आपदा से बचाव एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया…
 10 May 2025
राजनांदगांव। निगम सीमाक्षेत्र मे शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन करने स्थल निरीक्षण हेतु महापौर  मधुसूदन यादव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे विभागीय अधिकारियों के साथ आज शहर भ्रमण किये।…
 09 May 2025
बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में समर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस  दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण भी किया।…
Advertisement