महंगा पड़ा मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर विश्वास! इस गर्मी में ठंडी पड़ी एसी और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री, कंपनियों को नुकसान
Updated on
20-05-2025 12:43 PM
नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में इस्तेमाल होने वाले सामान बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बुरी खबर है। अप्रैल और मई के महीने में उनकी बिक्री बहुत कम हुई है। इसलिए, उन्होंने AC, कोल्ड ड्रिंक और टैल्कम पाउडर जैसे सामान का उत्पादन 25% तक कम कर दिया है।
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार मौसम विभाग ने पहले कहा था कि इस साल बहुत गर्मी पड़ेगी। इसलिए कंपनियों ने खूब सारा सामान बना लिया था। उन्हें लगा था कि साल 2024 की तरह इस बार भी गर्मी से रेकॉर्ड बिक्री होगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अब उनके पास बहुत सारा सामान बचा हुआ है, जिसे बेचना मुश्किल हो रहा है।
महंगी पड़ी भविष्यवाणी!
कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पहले से ही बहुत स्टॉक है। इसलिए, उन्हें उत्पादन कम करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही गर्मी की भविष्यवाणी कर दी थी। इसलिए, कंपनियों और दुकानदारों ने मार्च तक बहुत ज्यादा सामान खरीद लिया था। वे साल 2024 के अनुभव से सबक लेना चाहते थे, जब गर्मी की लहरों के कारण मांग बहुत बढ़ गई थी और वे तैयार नहीं थे।
क्या कहना है कंपनी का?
गोदरेज एंटरप्राइजेज के एप्लायंस बिजनेस के हेड कमल नंदी ने कहा, 'हमने बाजार में स्टॉक कम करने के लिए AC का उत्पादन लगभग 20% तक कम कर दिया है।' उन्होंने बताया कि दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में पिछले साल के मुकाबले अप्रैल और मई में बिक्री 25-30% तक गिर गई है।
AC बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी त्यागराजन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस गर्मी में बिक्री 20-25% तक बढ़ेगी। लेकिन, अप्रैल में बिक्री 15-20% तक कम हो गई। उन्होंने कहा कि उत्पादन को कम करके स्टॉक को जल्दी से ठीक किया जा सकता है।
एक बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण और पूर्व के ज्यादातर इलाकों में उत्पादन लाइनों को कम कर दिया गया है। पहले मई और जून में दो शिफ्टों में काम होता था, लेकिन अब सिर्फ एक शिफ्ट में हो रहा है। कोल्ड ड्रिंक की मांग दुकानों में कम हो गई है।
मुंबई: भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड "द लीला" को तो जानते ही होंगे। इस होटल को चलाने वाली कंपनी है श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)। यह कंपनी अपना IPO (Initial Public…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं। हालांकि इसमें अभी 90 दिन की मोहलत दी गई है लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर…
नई दिल्ली: देश में पहली बार एक अनोखी पहल होने जा रही है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 'नमो भारत' और मेरठ शहर में चलने वाली 'मेरठ मेट्रो' एक ही…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में चीन में बने सामान की गुणवत्ता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और उसके विदेशी साझेदारों ने सरकार के साथ गैस विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इन कंपनियों ने दिल्ली हाई कोर्ट…
नई दिल्ली: म्यूचुअल फंडों में निवेश करने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। FY25 में म्यूचुअल फंड की कुल संपत्ति 23% (12 लाख करोड़ रुपये से अधिक) बढ़कर 65.74 लाख करोड़…
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मॉरीशस में स्थित दो फंड्स को चेतावनी दी है। इन फंड्स का अडानी ग्रुप में निवेश है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने कहा है…
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया था। भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान ने ड्रोन का काफी इस्तेमाल किया था। इसमें तुर्की में बने ड्रोन भी…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी सैटकॉम सर्विस शुरू करने के करीब पहुंच गई है। कंपनी को भारत में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस…