Select Date:

सलमान खान और ऋतिक रोशन हैं मेरी मम्मी के दो क्रश, उन्हें देखकर सीटी मारती थीं

Updated on 16-05-2025 02:43 PM
'बिजली बिजली' गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी मानती हैं कि जानी -मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने से उन्हें पहचान जरूर मिली, मगर रोल के मामले में उन्हें अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाना होगा। सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में दिखीं पलक हालिया रिलीज भूतनी के बाद चर्चा में हैं अपनी नई फिल्म रोमियो एस 3 से। यहां वे हमसे कई मुद्दों पर दिल खोलकर बातें कीं।

पलक तिवारी खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि फिल्मों में उनकी शुरुआत सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ किसी का भाई किसी की जान से से हुई। वे कहती हैं, 'आपको एक मजेदार बात बताऊं, मेरी मम्मी (अभिनेत्री श्वेता तिवारी) के दो ही क्रश हुए थे, एक सलमान सर और दूसरे रितिक रोशन सर। मेरी मम्मी स्कूल-कॉलेज में रही होंगी, जब उनकी कुछ कुछ होता है रिलीज हुई थी। मम्मी बताती हैं कि जब सलमान सर की एंट्री होती, मम्मी समेत सभी लड़कियां सीटी मारा करती थीं, तो आप समझ सकते हैं कि जिन स्टार की मामी फैन थीं, उनके साथ मैं काम करने का कैसे सोच सकती थी। जाहिर है मेरी उम्र के कारण ये तो सिर्फ ख्वाब ही हो सकता था, तो जब मुझे किसी का भाई किसी की जान के लिए सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने कहानी के बारे में एक पल भी नहीं सोचा। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि पूरे तीन महीने तक मैं उनके इर्द -गिर्द रहूंगी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वे बहुत ही नरमदिल और अच्छे इंसान हैं। मैं बहुत भाग्यवान हूं कि उनके अनुभवों से मैं ग्रो हो पाई।'

अपने भाई की हीरो हूं मैं

पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी और उनके पिता राजा चौधरी का सालों पहले अलगाव हो गया था। उसके बाद पलक अपनी मां और भाई रेयांश के साथ पली-बढ़ी हैं। अपनी जिंदगी के प्राउड मोमेंट के बारे में वे कहती हैं, 'हम हमेशा सोचते हैं कि बच्चों के लिए उनके सुपर हीरो उनके पिता या कोई मर्द हो सकते है, मगर अपने छोटे भाई रेयांश के लिए असली हीरो मैं हूं। उसने हमारी मां और नानी के स्ट्रगल को भी देखा है और मुझे भी काफी छुटपन से देखा है, तो उसके लिए मैं बहुत अहमियत रखती हूं। मैं यही चाहती हूं कि मैं और स्ट्रॉन्ग बनूं और मेहनत से काम करूं और उसे और ज्यादा गर्व महसूस करें। आखिरकार मेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा है।' वे आगे कहती हैं, 'लोग अक्सर लड़कियों के साथ होने वाली हीनता की बातें करते हैं, तो मैं खुद को उस स्थिति में आने ही नहीं देती। असल में मैं मर्दों से किसी तरह की उम्मीद ही नहीं रखती। वे हमें क्या ही समझ पाएंगे। हां, मैं औरतों से जरूर एक्पेक्ट करती हूं। औरतें, मर्दों की तुलना में ज्यादा इंटेलिजेंट होती हैं। मगर जब कोई महिला, महिला के बारे में गलत बोलती हैं, तब बुरा लगता है।'

मम्मी से सुनीं हैं भूत-प्रेत की कहानियां

बीते दिनों पलक अपनी हॉरर फिल्म द भूतनी से चर्चा में रहीं पलक भूत-प्रेत में यकीन नहीं करतीं। वे कहती हैं, 'मेरे साथ भगवान की दया से कोई भूतिया अनुभव तो नहीं हुआ है और कामना करती हूं कि आगे भी न हो, मगर मैंने अपनी मम्मी (अभिनेत्री श्वेता तिवारी) से भूतों की बहुत-सी बाते सुनी है, जैसे मुकेश मिल्स (शूटिंग स्टूडियो) हॉन्टेड है। मम्मी बताती थीं कि अक्सर वहां की लाइट चली जाया करती थी। रात के 2-3 बजे कुछ न कुछ डरावना ज़रूर होता था। मम्मी कमालिस्तान स्टूडियो के बारे में भी बताती थीं अपने डरावने अनुभवों को लेकर। मधुबाला जी के बंगले को लेकर भी अफवाहें थी वहां कुछ डरावना था। मगर मैं इस बात पर यकीन करती हूं कि भगवान है, तो शायद शैतान न हो। अगर कोई भूत-प्रेत है भी, तो हो सकता है वो यहां थोड़ा समय बिता कर चला जाए। भूत अच्छे भी हो सकते हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल…
 16 May 2025
हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में फिल्म 'क्रांति' के सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बताया, जिसमें परवीन बाबी को चोट लग गई थी। हेमा मालिनी…
 16 May 2025
'बिजली बिजली' गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी मानती हैं कि जानी -मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने से उन्हें पहचान जरूर मिली, मगर रोल…
 16 May 2025
साल 2019 था। कोविड-19 अभी आया नहीं था। बॉलीवुड फल-फूल रहा था, और नेपोटिज्म सिर्फ़ एक चर्चा का विषय था, जिसने अभी तक किसी के करियर को पटरी से नहीं…
 15 May 2025
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' शनिवार,…
 15 May 2025
स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल…
 15 May 2025
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। इनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला…
 15 May 2025
टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा कायम है। एक ओर जहां 18वें हफ्ते की TRP रेटिंग में यह नंबर-3 पर टिकी हुई है,…
 12 May 2025
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में…
Advertisement