पूकी के कारण अरमान और विद्या में टेंशन, अभिरा को कावेरी देगी दिलासा, 'ये रिश्ता क्या...' में मचेगा घमासान
Updated on
15-05-2025 05:28 PM
टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा कायम है। एक ओर जहां 18वें हफ्ते की TRP रेटिंग में यह नंबर-3 पर टिकी हुई है, वहीं शो में नए प्लॉट ट्विस्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी हो रहा है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल की मौजूदा कहानी में काफी कुछ ऐसा हो रहा है, जो इसके चाहने वालों को इमोशनल कर रहा है। अरमान अपनी बेटी नवजात बेटी पूकी के लिए बहुत ही पजेसिव है। इस कारण पूरा पोद्दार परिवार टेंशन में है। लेकिन इस वजह से अरमान और अभिरा के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगी हैं।
पूकी की हर बात का जरूर से ज्यादा खयाल रख रहा अरमान, अभिरा को बेटी से दूर रखता है। अब इसी कारण आने वाले एपिसोड में अरमान का अपनी मां विद्या के साथ भी रिश्ता बिगड़ने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, पोद्दार परिवार अरमान और अभिरा की बेटी पूकी के नहावन की रस्म मनाते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए जहां एक तरफ जश्न का माहौल होगा, वहीं अरमान की हरकतों से सब घबराने वाले हैं।
पिकनिक मनाने जाएगा पोद्दार परिवार
टीवी सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहा है। विद्या इस दौरान पूकी को संभाल रही हैं। जबकि अभिरा अपनी बेटी से दूर खड़ी होगी। ऐसे में कावेरी आगे बढ़कर अभिरा के पास जाएगी और उससे पूकी से दूर खड़े होने का कारण पूछेगी। अभिरा तब कावेरी को बताती है कि अरमान ने उसे पूकी से दूर रहने के लिए कहा है, क्योंकि उसे हल्का जुकाम है।
कावेरी ने किया अभिरा को सपोर्ट
कावेरी इस पर अभिरा का बचाव करती है। अभिरा पूरी तरह से टूट चुकी है, क्योंकि उसे अपनी ही बेटी से दूर रखा गया है। इस बीच, अरमान और मनीष फैमिली पिकनिक पर जाने के लिए एक बड़ी बस लेकर पहुंचते हैं। अरमान बस आते ही विद्या की गोद से पूकी को ले जाता है और थोड़ा झल्ला जाता है।
मां विद्या और अरमान के रिश्ते में मचेगी खलबली
इस पॉपुलर टीवी शो में इस दौरान कुछ ऐसा होगा कि अरमान, विद्या के बर्ताव से चिढ़ जाएगा। यह सब पूकी के डायपर के कारण होता है। हर कोई अरमान के इस व्यवहार को देखकर हैरान हो जाएगा। शो में हम यह पहले ही देख चुके हैं कि अरमान ने अभिरा को पूकी से दूर किया हुआ है, अब ऐसा लग रहा है कि वह अपने पजेसिव नेचर के कारण मां विद्या और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी रिश्ता खराब करने वाला है।
मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल…
'बिजली बिजली' गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी मानती हैं कि जानी -मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने से उन्हें पहचान जरूर मिली, मगर रोल…
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' शनिवार,…
स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल…
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। इनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला…