वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के IPO पर टूट पड़े निवेशक, बस आज का है मौका
Updated on
14-05-2025 02:32 PM
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर वर्चुअल गेलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ आया हुआ है, जिस पर निवेशक टूट पड़े हैं। इस आइपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस समय 56.34 फीसदी यानी 222 रुपये चल रहा है।
22 गुना से ज्यादा भर चुका है आईपीओ
इस आईपीओ को निवेशकों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीते शुक्रवार यानी नौ मई को खुला था। अभी तक यह 22.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आज पूरा दिन बोली लगाने के लिए खुला हुआ है।
क्या है कंपनी की योजना
सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली इस कंपनी का प्लान आईपीओ के जरिये 65.7 लाख शेयर जारी कर 93.29 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये तय किया गया है।
आईपीअसे से मिले पैसों का क्या होगा
कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का उपयोग नागपुर में एक नया डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने में करेगी। इसके साथ ही कंपनी की योजना फ्रेश मैनपावर हायरिंग, कारोबार को बढ़ाने और मार्केटिंग को और पुख्ता करने की भी योजना है। इसके अलावा कुछ पैसों का उपयोग पुराने कर्ज चुकाने, डेटा सेंटर में जीपीयू, सर्वर, स्टोरेज सिस्टम आदि खरीदने और कुछ कुछ सामान्य उपयोग के लिए भी होगा।
कब होगी लिस्टिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या एनएसई में इसकी लिस्टिंग आगामी 19 मई को NSE SME पर होने की उम्मीद है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल इस इश्यू को मैनेज कर रही है, और एलैक्रिटी सिक्योरिटीज मार्केट मेकर है।
क्या है इसका जीएमपी
इस आईपीओ का जीएमपी बढ़ता ही जा रहा है। इस आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले यानी बीते गुरुवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम 88 रुपये था। यह आज सुबह बढ़ कर 222 रुपये हो गया है। यानी कि यदि 142 रुपये इश्यू प्राइस माना जाए तो उस पर 56.34 फीसदी का प्रीमियम।
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…