मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खेलों को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इसके लिए कॉलेज स्तर पर अलग से खेल संकाय बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने के लिए निजी निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाने की बात भी की।
साथ ही भोपाल में स्पोर्ट्स कोचिंग और अलाईड सब्जेक्ट के सर्टिफिकेट कोर्स पर काम शुरू किया गया है। सीएम ने ओंकारेश्वर और पचमढ़ी में साहसिक खेलों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोपाल के तालाब की ब्रांडिंग करने और ओलंपिक-2036 में वॉटर स्पोर्ट्स में दावेदारी पेश करने की बात कही।
इसके लिए केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो 2028 में प्रस्तावित है। सीएम ने अधिकारियों को तालाब का सौंदर्यीकरण करने और 14-19 अक्टूबर के बीच भोपाल में आयोजित एशियन रोइंग चैम्पियनशिप की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही खेलो एमपी गेम्स में पारंपरिक खेलों जैसे रस्साकशी, तीरंदाजी (इंडियन स्टाइल), शूटिंग बॉल और पिट्ठू को शामिल करने की बात कही।