अगर आप इतिहास, कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं या बच्चों को रचनात्मक माहौल देना चाहते हैं, तो 18 मई से भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में 'संग्रहालय मेला' शुरू होने जा रहा है। मप्र में पहली बार वर्चुअल म्यूजियम का अनुभव आपको मिलेगा। यह डिजिटल केंद्र आपको संग्रहालय की ऐसी सैर कराएगा, जैसी आपने पहले कभी नहीं की होगी। बिना किसी गाइड या फिजिकल मूवमेंट के आप एक इंटरेक्टिव और इमर्सिव तकनीक के जरिए संग्रहालय की गहराई में उतर सकेंगे।
भारत की सौर परंपरा' पर दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी इतिहास और आर्ट लवर्स के लिए एक और खास आकर्षण है ‘भारत की सौर परंपरा’ पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी। यहां आपको देश के प्रमुख सूर्य मंदिरों और उनसे जुड़ी कलात्मक मूर्तियों की झलक देखने को मिलेगी। यह प्रदर्शनी हर दिन सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक आमजन के लिए निशुल्क खुली रहेगी। इस मेले में खासतौर पर बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यशालाएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शैक्षणिक गतिविधियां और विशेष प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी, जो न केवल मनोरंजन करेंगी बल्कि जानकारी भी बढ़ाएंगी।
राजधानी ही नहीं, अन्य शहरों में भी होगा उत्सव
क्यों जाएं 'संग्रहालय मेला'?