Select Date:

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान:शिक्षकों को देंगे ट्रेनिंग स्कूलों की ग्रेडिंग भी होगी, कलाकारों को 5 हजार रुपए पेंशन

Updated on 15-05-2025 01:23 PM
रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से एक ओर जहां शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीं स्कूलों की ग्रेडिंग भी की जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा मिले, चाहे वह किसी भी कोने में क्यों न रहता हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना राज्य का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है।

इसके अंतर्गत राज्य के शासकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बहुआयामी रणनीतियां लागू की जाएंगी। पालक-शिक्षक सहभागिता भी इस अभियान का महत्वपूर्ण पहलू है। पीटीएम को एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संवाद और सहभागिता का माध्यम बनाया जाएगा।

छात्रों की उपलब्धियां, शिक्षक उपस्थिति से ग्रेडिंग

स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की प्रमुख विशेषता है। इसके अंतर्गत हर स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण प्रक्रिया, छात्रों की उपलब्धियां, आधारभूत सुविधाएं और शिक्षक उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी।

जो विद्यालय अपेक्षित गुणवत्ता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। यह न केवल शिक्षा विभाग द्वारा, बल्कि अन्य विभागों के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से किया जाएगा। इसमें कमजोर विद्यालयों के साथ ही मॉडल स्कूलों का चयन किया जाएगा।

दिव्यांगों की परिभाषा बदलने की तैयारी ‘प्लग एंड प्ले’ फैक्ट्रियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ निजी औद्योगिक पार्कों को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य अब ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में भी निवेश आकर्षित करने हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करेगा। दिव्यांगजनों की परिभाषा में बदलाव कर उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

प्रदेश के 162 कलाकारों - साहित्यकारों काे मिलेगा पेंशन बढ़ने का लाभ इसी तरह कठिनाइयों से जूझ रहे प्रदेश के कलाकारों और साहित्यकारों का पेंशन बढ़ाया गया है। अब इन्हें 2000 रुपये की जगह 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा। यह पेंशन संस्कृति विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत 1986 में हुई थी, जब सहायता राशि न्यूनतम 150 रुपये और अधिकतम 600 रुपये थी।

बाद में 2007 में इसे 1500 रुपये और 2012 में 2000 रुपये किया गया, लेकिन 12 वर्षों से इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई थी। इससे वर्तमान में कुल 162 कलाकारों और साहित्यकारों को लाभ मिलेगा। अब उन्हें सालाना 24 हजार की जगह 60 हजार रुपये मिलेंगे। इससे राज्य पर कुल 58.32 लाख रुपये का वार्षिक अतिरिक्त भार आएगा। पहले जहां कुल वार्षिक व्यय 38.88 लाख रुपये था, वह अब बढ़कर 97.20 लाख रुपए हो जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से सुशासन तिहार के दौरे पर हेलीकाप्टर से रवाना हो गए है I  श्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ…
 15 May 2025
रायपुर, 15 मई 2025 I छत्तीसगढ़ के विभिन्न इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, आर्किटेक्चर एवं फार्मेसी संस्थानों में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है।…
 15 May 2025
उत्तर बस्तर कांकेर, 15 मई 2025  I  जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कार्यालय कांकेर से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर सेना विभाग 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास के…
 15 May 2025
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों पर छूट के बावजूद खरीददार नहीं मिल रहे हैं। जो मकान 10 साल से ज्यादा पुराने हो गए हैं, उन पर 10 से 30 प्रतिशत…
 15 May 2025
रायपुर, रायपुर में आबकारी एक्ट का आरोपी चोरी की वारदात में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने एक घर के बाहर से बाइक चोरी की थी। इस मामले में शिकायत दर्ज कर…
 15 May 2025
दुर्ग, दुर्ग जिले में नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। जब गांववालों की इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।…
 15 May 2025
रायपुर, मुख्यमंत्री ​विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। साय कैबिनेट में सबसे बड़ा फैसला औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में हुए बड़े…
 15 May 2025
रायपुर, राज्य में चर्चित रीएजेंट घोटाले के मास्टर माइंड और मोक्षित कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा ने राजधानी सहित प्रदेश के 768 हेल्थ सेंटरों की खून जांचने की मशीनों को ही…
 15 May 2025
रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से एक ओर जहां शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा…
Advertisement