भोपाल नगर निगम में बंधक रखी जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने दिलीप बच्चानी, उसकी पत्नी हर्षिता बच्चानी और खरीदार प्रिया हरपलानी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
आरोप है कि आधार रियल्टी प्रोजेक्ट के तहत 45 फ्लैट गरीबों के लिए आरक्षित थे और जमीन निगम में बंधक थी। इसके बावजूद बच्चानी दंपती ने 1.5 करोड़ में यह जमीन प्रिया को बेच दी, जो एक हाउस वाइफ है। ईओडब्ल्यू अब इस रकम की स्रोत की जांच कर रहा है। बच्चानी दंपती के खिलाफ पहले से ही कोलार थाने में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और वे फरार हैं।
2023 में इन्होंने फर्जी पार्टनरशिप डीड से बैंक खाता खोलकर फर्म की संपत्तियां बेची थीं। प्रिया के पति हरीश हरपलानी पर भी संदिग्ध कारोबार से जुड़े होने के आरोप हैं। मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को भी दी गई है।