अशोकनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के चेहरे पर काले रंग के निशान लगा गए। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। प्रतिमा की सफाई की।
घटना से गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की। सड़क पर बैठकर विरोध जताया। जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर बसपा 2 मई को विरोध-प्रदर्शन करेगी।
सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही पुलिस विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच का आश्वासन दिया। लेकिन प्रदर्शन नहीं थमा। पार्क से उठकर प्रदर्शनकारी थाने पहुंच गए।थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया गया।
बसपा बोली- शांति भंग करने का प्रयास हो रहा बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से बाबासाहब की प्रतिमाओं से अलग-अलग स्थानों पर दो-तीन बार छेड़छाड़ हो चुकी है। जिले की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। रात को अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के चेहरे पर काला रंग लगा दिया। पुलिस ने एफआईआर कर ली है। 24 घंटे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस प्रकार की घटना का कृत्य वाले आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
19 अप्रैल को चंदेरी में प्रतिमा का पंजा तोड़ा था बता दें कि 19 अप्रैल को अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र के कुरवासा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का पंजा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सुबह जब गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।