ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में सोमवार को एक शख्स ने कार से कई फुटबाल फैन्स को कुचल दिया। हादसे में 47 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 27 को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 20 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।
ये फैन्स लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग में जीत पर विक्ट्री परेड निकाल रहे थे। लोकल पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे वाटर स्ट्रीट पर एक कार ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारी। 53 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने घटना में आतंकी हमले की आशंका से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।
पुलिस बोली- आरोपी गोरा आदमी
लोकल पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपी लिवरपूल इलाके में रहने वाला एक गोरा आदमी है। हम लोगों से अपील करते हैं कि आज रात हुई घटना के बारे में अटकलें न लगाएं। पुलिस ने लोगों से परेशान करने वाले वीडियो या तस्वीरें ऑनलाइन शेयर न करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने हादसे को चौंकाने वाला बताया
लिवरपूल रिवरसाइड की सांसद किम जॉनसन ने कहा- मुझे पूरी उम्मीद है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग सुरक्षित होंगे और जल्द ही अपने परिवार के पास घर पहुंचेंगे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा- लिवरपूल की तस्वीरें भयानक हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। मुझे घटना की पूरी जानकारी दी जा रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस को जांच के लिए जरूरी समय और जगह दें।
लिवरपूल फुटबॉल क्लब क्लब के एक प्रवक्ता ने कहा- हम पुलिस के संपर्क में हैं। आज शाम ट्रॉफी परेड दौरान वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।
लिवरपूल दूसरी बार बना चैम्पियन बना
इंग्लैंड की टॉप फुटबॉल लीग (प्रीमियर लीग) का मौजूदा सीजन रविवार को खत्म हुआ। आखिरी दिन यानी 38वें राउंड में 10 मैच खेले गए, जिसमें से 8 के नतीजे निकले और दो बराबर रहे।
2024-25 सीजन में लिवरपूल 84 अंक के साथ चैम्पियन बना जबकि आर्सनल (74) ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया। मौजूदा फॉर्मेट की प्रीमियर लीग में यह लिवरपूल की दूसरी ट्रॉफी है।
सीजन के 380 मुकाबलों में 1,091 गोल हुए। यह 38-गेम के सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा गोल हैं। फैंस भी स्टेडियम में उमड़ पड़े। लीग के सभी 20 वेन्यू मुकाबलों के दौरान 98.8% भरे रहे।