Select Date:

भारतीय विमानों और J-10C में टक्‍कर के बाद ऐक्‍शन में चीन, अमेरिकी F-16 को बाजार से बाहर करने के लिए देने लगा लालच

Updated on 12-05-2025 02:48 PM
बीजिंग: चीन अपने लड़ाकू विमान J-10 को अमेरिकी एफ-16 के खिलाफ खड़ा कर रहा है। वो उन देशों को अपने J-10 की पेशकश कर रहा है, जो एफ-16 फाइटर जेट खरीदना चाहता है। अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमान कई देश इस्तेमाल करते हैं और ये युद्ध में खुद को साबित कर चुका है। लेकिन चीनी लड़ाकू विमान भले ही पाकिस्तान इस्तेमाल करता है, लेकिन अभी तक युद्ध में ये अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाया है। एफ-16 लड़ाकू विमान शीतयुद्ध के दौरान से अमेरिकी प्रभुत्व का प्रतीक रहा है और इराक से ताइवान तक अमोरिका की जियो-पॉलिटिकल वापर को बढ़ाता रहा है। लेकिन अब चीन अमेरिकी लड़ाकू विमान को अपने J-10 से रिप्लेस करना चाहता है। जे-10 की मौजूदा भारत और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारतीय विमानों के साथ लड़ाई हुई थी, लेकिन उसका परफॉर्मेंस कैसा रहा था, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।

चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान का जे-10 खरीदने का फैसला इस बात पर आधारित है कि वो अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट को अपग्रेड नहीं कर सकता है। इसके अलावा अगर भारत को अमेरिका एफ-21 एडवांस फाइटर जेट ऑफर करता है और अगर भारत खरीदने का फैसला करता है, तो फिर पाकिस्तान के पास एक अत्याधुनिक फाइटर जेट रहे। चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरे देश सिर्फ फाइटर जेट बेचते हैं, जबकि चीन जे-10 लड़ाकू विमान पूरे पैकेज के साथ बेचा जाता है। जिसमें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, मिसाइल सूट और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध कंपोनेंट्स शामिल हैं।
J-10 फाइटर जेट की क्षमता कितनी है?
चीनी कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने J-10 फाइटर जेट को बनाया है। इसे पश्चिमी देशों की मीडिया अकसर 'Vigorous Dragon' कहकर संबोधित करता है। ये एक मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसने 1998 में पहली बार उड़ान भरी थी। इसके बाद 2005 में इसे चीन की वायुसेना में शामिल किया गया था। इसका डिजाइन काफी हद तक अमेरिकी एफ-16 और इजरायली Lavi से प्रेरित है। माना जाता है कि इजरायली Lavi के डिजाइन और टेक्नोलॉजी की चोरी कर इसे बनाया गया है, क्योंकि एक वक्त Lavi प्रोजेक्ट के लिए चीन और इजरायल ने कुछ महीनों तक साथ काम किया था। जे-10 फाइटर जेट के कई वैरिएंट हैं, एक बेसिक वर्जन, जिसमें सिर्फ हवा से हवा में मार करने की क्षमता है। J-10B, जिसमें AESA रडार, इंफ्रारेड सर्च और ट्रैक (IRST), RAM कोटिंग है और तीसरा J-10C – सबसे एडवांस वर्जन है, जिसमें AESA रडार, हाइपरसोनिक एयर-टू-एयर मिसाइल PL-15, Precision-guided munition (PGM) क्षमता और इंडीजेनस WS-10 इंजन है। पाकिस्तान जे-10सी ही इस्तेमाल करता है।

पाकिस्तान जिस जे-10सी का इस्तेमाल करता है, उसमें एयर-टू-एयर लड़ाई के लिए PL-10 (WVR), PL-12, PL-15 (BVR) मिसाइले हैं, आकाश से जमीनी ठिकानों पर हमला करने के लिए लेजर गाइडेड बॉम्ब, जीपीएस बॉम्ब्स हैं। इसकी स्पीड 2.2 मैक यानि करीब 2700 किलोमीटर प्रति घंटे का होने का दावा किया जाता है, जो मैक्सिमम स्पीड है। इसका रेंज करीब 1850 किलोमीटर और लड़ाई करने का रेडियस करीब 500 से 600 किलोमीटर है। चीन ने पाकिस्तान को पिछले दिनों PL-15 BVR मिसाइल सौंप दिए हैं, जिससे इसकी क्षमता थोड़ी और बढ़ गई है। हालांकि जे-10सी कोई स्टील्थ फाइटर जेट नहीं है और इसका डिजाइन काफी पुराना है। भारतीय राफेल के मुकाबले ये काफी पुराना प्लेटफॉर्म है और इसके WS-10 इंजन की विश्वसनीयता पर भी कई सवाल उठ चुके हैं। इसकी एक यूनिट की कीमत सिर्फ 35 से 45 मिलियन डॉलर के करीब है, इसीलिए पाकिस्तान जैसे गरीब देश इसे खरीद पाते हैं। पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी खरीदने के लिए करीब 1.5 अरब डॉलर में डील की थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 May 2025
बीजिंग: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों के सैन्य संघर्ष ने दुनिया का ध्यान खींचा है। 6 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में…
 20 May 2025
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी। इसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था। सेना के जवानों ने…
 20 May 2025
स्पेन जा रही एक फ्लाइट 205 लोगों के साथ करीब 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ान भरता रहा। दरअसल, विमान का पायलट टॉयलेट गया था, तभी अचानक को-पायलट की…
 20 May 2025
मेक्सिकन नेवी का शिप कुआउतेमोक शनिवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया था, इस हादसे में 22 लोग घायल हुए थे और 2 की मौत हो…
 20 May 2025
चीन ने पाकिस्तान में मोहमंद डैम के निर्माण को तेज करने की घोषणा की है, जो एक महत्वपूर्ण हाइड्रोपावर और वाटर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट है। चीन ने यह कदम भारत और…
 20 May 2025
यूरोपीय यूनियन (EU) आज यानी 20 मई को रूस पर नए प्रतिबंधों को ऐलान करेगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16 मई को तुर्किये के इस्तांबुल में हुई यूक्रेन शांति वार्ता…
 20 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार रात यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और फिर उसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की।रूस और यूक्रेन जंग पर ट्रम्प और…
 20 May 2025
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 18 मई 2025 को ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) के सचिव अली अकबर अह्मदियान से टेलीफोन पर बातचीत की।इस…
 20 May 2025
इजराइल के विरोध में अब पश्चिमी देश भी खुलकर सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इजराइल गाजा में जंग रोकने के लिए कहा है। ऐसा न करने…
Advertisement