Select Date:

समाधान शिविर में लोगों के आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

Updated on 25-05-2025 01:50 PM

गरियाबंद।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां चरौदा सहित अन्य आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने - अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सुशासन तिहार के दौरान चरौदा क्लस्टर अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना एवं उनका यथा संभव निराकरण भी करना है। इसी तारतम्य में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों के गांवों के नजदीक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। शिविर में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान कर गोदभराई रस्म एवं शिशुओं का अन्नप्रासन किया गया। इस दौरान शिविर में सीईओ जिला पंचायत  जी.आर. मरकाम, एसडीएम सुश्री नेहा भेडिया, सीईओ जनपद छुरा  सतीश चन्द्रवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीईओ श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगार प्रयास किया गया है।  मरकाम ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 May 2025
गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा जारी गरियाबंद जिले के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संभागीय संचालक  राकेश पांडे द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय…
 25 May 2025
गरियाबंद।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा…
 25 May 2025
बेमेतरा।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित "साथी" अभियान के तहत पहचान और गरिमा, आधार पंजीकरण और निराश्रित बच्चों का कानूनी सशक्तिकरण के संबंध में साथी समिति का गठन…
 25 May 2025
बेमेतरा।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा की कक्षा 9वीं की छात्रा कोमल पाटिल का चयन 'पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025' के लिए हुआ है। कोमल एक प्रतिभाशाली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हैं और…
 25 May 2025
बेमेतरा।  स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में…
 25 May 2025
उत्तर बस्तर कांकेर।  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं गर्भवती महिलाओं के गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु विशेष दिवस जो हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित की जाती…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि वसूली कार्य में सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जिले की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत सरकार द्वारा किसानों को रसायन मुक्त खेती अपनाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्राकृतिक खेती पर एक राष्ट्रीय मिशन राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन शुरू किया गया है।…
Advertisement