Select Date:

सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की हुई गहन समीक्षा

Updated on 30-04-2025 01:04 PM

धमतरी।  समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज सुशासन तिहार के दौरान जिले में मांग, शिकायतों संबंधी मिले आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने, गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने और उन्हें पोर्टल पर ऑनलाईन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अभी तक जिले में प्राप्त आवेदनों में से लगभग 55 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर पोर्टल पर ऑनलाईन कर दिया गया है। शेष आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है। आज की बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्राप्त आवेदनों में से मांगों से जुड़े सभी आवेदनों को विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं के मापदण्डों के आधार पर आपसी समन्वय से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर तीन मई भी निर्धारित कर दी है। अब सभी अधिकारियों को अपने समस्त आवेदनों का निराकरण तीन मई तक अनिवार्यतः करना होगा।

बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। तिहार के तीसरे चरण में पांच मई से जिले में समाधान शिविरों का आयोजन शुरू हो जाएगा। जिले में इसके लिए ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में उपस्थित लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्रवाई, मांगों की पूर्ति और समस्याओं पर किए गए समाधान की जानकारी विभागवार, ग्राम पंचायतवार दी जाएगी। कलेक्टर ने इन शिविरों के आयोजन के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी आज की समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने शिविर आयोजन की तिथि का कम से कम तीन दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने नोडल अधिकारियों को इन शिविरों के आयोजन के लिए संबंधित सरपंचों और पंचायत सचिवों को पत्र लिखकर सूचित भी करने को कहा। कलेक्टर ने इन शिविरों में संबंधित क्लस्टर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियें को शिविर आयोजन स्थल का पहले ही मौका मुआयना कर जरूरी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने को कहा। शिविर स्थलों पर छाया, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन आदि लेने का काम भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर, पोषण शिविर, कृषि यंत्र-सामग्री वितरण, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न उपकरण, सामग्रियों का वितरण आदि भी इन समाधान शिविरों के दौरान होगा। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियां को इस संबंध में रूपरेखा तय कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश बैठक में दिए हैं।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने नगरी-सिहावा क्षेत्र में बिजली बंद होने, लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी कम होने पर भी चिंता जताते हुए बीएसएनएल के नोडल अधिकारी को जरूरी जांच कर मोबाईल टावरों की क्षमता बढ़ाने को कहा। उन्होंने इस क्षेत्र में सर्विस प्रोवाईडर, जियो, एयरटेल, वोडाफोन कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत जिले के लगभग 11 हजार वन अधिकार पट्टाधारक हितग्राहियों को कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी और लाईवलीहुड जैसी शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने के प्रकरण तैयार करने को कहा। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम…
 30 April 2025
रायपुर। बढ़ती गर्मी और तपती धूप में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के गले को तर करने लू से बचाव करने की कोशिश को लेकर भारत स्काऊट गाइड जिला संघ…
 30 April 2025
राजनांदगांव।  उप मुख्यमंत्री  अरूण साव  राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने…
 30 April 2025
जगदलपुर।  बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार श्रम विभाग की टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जांच के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिक से कार्य…
 30 April 2025
महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे “सुशासन तिहार” ने न सिर्फ योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया है, बल्कि आम नागरिकों की जमीनी समस्याओं का त्वरित समाधान कर एक नई मिसाल…
 30 April 2025
केशकाल। बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी के दूसरे मोड़ में मंगलवार शाम लगभग 5 बजे दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने के कारण पिछले 5 घण्टों से जाम की स्थिति…
 30 April 2025
बीजापुर। केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल टावर की सुविधा…
 30 April 2025
धमतरी।  समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज सुशासन तिहार के दौरान जिले में मांग, शिकायतों संबंधी मिले आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आवेदनों…
 30 April 2025
धमतरी। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आज स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अटल टिकरिंग लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। उन्हांने कहा कि…
Advertisement