Select Date:

हाई कोर्ट जज ने पकड़ी शराब की अनोखी तस्करी:शराब जब्त हो तो आबकारी अफसरों की मदद से उसे छुड़ाने के लिए तैयार रहते हैं घोस्ट ट्रक

Updated on 13-05-2025 12:18 PM

मप्र में शराब की ऐसी तस्करी कि हाई कोर्ट भी हैरान है। एक ही दिन, एक ही थाना, लगभग एक जैसे समय में में दो अलग-अलग वाहनों से बराबर 14,760 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। दिलचस्प यह है कि आबकारी विभाग ने दोनों वाहनों के संबंध में कहा कि एक खराब हो गया था, इसलिए शराब को दूसरे में लोड किया गया। इसलिए जब्त शराब व वाहन छोड़ दिया गया। दोनों मामले हाई कोर्ट पहुंचे। अब हाई कोर्ट भी आश्चर्य में है कि डेढ़ घंटे में ट्रक खराब भी हुआ, वरिष्ठ अफसरों को सूचित किया गया, अस्थायी परमिट बना दिया गया...दूसरा ट्रक आ भी गया और एक ट्रक शराब को उसमें लोड भी कर लिया गया।

कोर्ट को बात संदिग्ध लगी तो दोनों ड्राइवरों की जमानत याचिका खारिज कर दी। साथ ही आबकारी विभाग के कामकाज और तस्करों से मिलीभगत पर सवाल उठाते हुए 21 अप्रैल को डीजीपी को एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि यह कोई सामान्य जमानत का मामला नहीं है, बल्कि सिस्टम की साख से जुड़ा मुद्दा है। डीजीपी ऑफिस के विधि संबंधित प्रकरण देखने वाले एआईजी सीआईडी विक्रांत मुराब के मुताबिक, शुक्रवार तक आदेश की रजिस्टर्ड कॉपी नहीं मिली थी। आदेश मिलते ही आगामी कार्रवाई करेंगे।

कैसे उजागर हुई गड़बड़ी 

मामला आलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र का है। 24 अक्टूबर 2024 को जोबट पुलिस को सूचना मिली थी कि दो वाहनों- एक कंटेनर (एमपी-09 जीएच 7550) और एक ट्रक (एमपी-15 एचए 3365) से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस ने फलिया चैक पोस्ट पर कंटेनर को पकड़ा और रेलवे ब्रिज बाग रोड पर ट्रक को रोका। दोनों से कुल 14760 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जो अलग-अलग बैच नंबर और तारीख की थी। कंटेनर के ड्राइवर शांतिलाल उर्फ सुनील व ट्रक ड्राइवर गजेंद्र को मौके पर गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास शराब के परिवहन से संबंधित कोई वैध परमिट नहीं था। कंटेनर मामले में अपराध क्रमांक 470/2024 और ट्रक मामले में 469/2024 दर्ज किया गया।

कोर्ट में जब सामने आई हकीकत 

 4 फरवरी 2025 को इंदौर बेंच में जस्टिस संजीव एस. कलगांवकर की कोर्ट में दोनों ड्राइवरों की जमानत याचिकाओं पर एक ही दिन सुनवाई हुई। पता चला कि दोनों मामलों में अस्थायी परमिट घटना के दो महीने बाद 21 फरवरी 2025 को जारी किए गए थे। परमिट देने वाली एजेंसी का नाम था खालसा एंड कंपनी। इसके प्रतिनिधि पीयूष सिंह ने दावा किया कि एक वाहन खराब हो गया था, इसलिए शराब दूसरे वाहन में ट्रांसफर की। कोर्ट को यह तर्क हास्यास्पद लगा कि डेढ़ घंटे में वरिष्ठ अधिकारियों को वाहन के खराब होने की सूचना दी गई, परमिट तैयार हुआ और दूसरे वाहन का इंतजाम कर शराब ट्रांसफर भी कर दी गई।

गंधवानी, जिला धार के आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह चौहान कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें रात 8:30 बजे वाहन खराब होने की सूचना मिली थी और 10:10 बजे शराब दूसरे वाहन से रवाना कर दी गई। कोर्ट ने पूछा कि क्या डेढ़ घंटे में पूरा प्रशासनिक और लॉजिस्टिक काम संभव है? चौहान संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। कोर्ट ने यह भी पाया कि दोनों मामलों में एक जैसी कहानी गढ़ी गई। पहले वाहन खराब हुआ, फिर दूसरा आया और शराब ट्रांसफर कर दी गई। दो महीने बाद अस्थायी परमिट दिखाया गया, जिससे शक गहरा हो गया कि अफसर तस्करों से मिले हैं।

जिला कोर्ट को भी गुमराह किया गया 

21 अप्रैल 2025 को ट्रक ड्राइवर गजेंद्र की दूसरी जमानत याचिका की सुनवाई हुई। हाई कोर्ट को बताया गया कि आलीराजपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया था कि अस्थायी परमिट पेश हो चुका है, इसलिए जब्त शराब और वाहन छोड़ सकते हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि जिला कोर्ट से यह तथ्य छिपाया गया कि अस्थायी परमिट दो महीने बाद जारी किए गए। परमिट में दर्ज बैच नंबर व बरामद शराब का बैच नंबर अलग हैं।

सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर से स्पष्टीकरण लिया है। धार के सहायक जिला आबकारी अधिकारी ⁠आनंद दंडीर व उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

-अभिजीत अग्रवाल, आबकारी आयुक्त

हाई कोर्ट ने जोबट में शराब जब्ती के प्रकरण में अस्थाई परमिट जारी करने की प्रक्रिया पर आशंका जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को सौंप दी गई है।' 

-संजय तिवारी, डिप्टी कमिश्नर आबकारी



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2025
मप्र कांग्रेस में लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वे प्रदेश से लेकर जिले तक प्रशिक्षण करवाएंगे। बीते तीन महीने में अलग-अलग पदाधिकारियों के माध्यम से…
 13 May 2025
मप्र में शराब की ऐसी तस्करी कि हाई कोर्ट भी हैरान है। एक ही दिन, एक ही थाना, लगभग एक जैसे समय में में दो अलग-अलग वाहनों से बराबर 14,760…
 13 May 2025
बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मप्र की धरती पर अब नक्सली नहीं बचेंगे। नक्सली या तो सरेंडर कर दें, नहीं तो वे मारे जाएंगे। प्रदेश…
 13 May 2025
एमपी सरकार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम आवास के लिए इस साल 4300 करोड़ रुपए देगी। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आवास बनाने का…
 13 May 2025
इंदौर के होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर उनकी विरासत का बखान करने के साथ ही बीजेपी समावेशी सुशासन का प्रचार करेगी। इसे लेकर…
 13 May 2025
जेपी अस्पताल के अलावा अब निजी मेडिकल कॉलेज से भी अमरनाथ यात्रा का मेडिकल सर्टिफिकेट मिल सकेगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सोमवार को जारी नई सूची में…
 13 May 2025
मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा…
 13 May 2025
मोहन कैबिनेट आज छत्तीसगढ़ से आने वाले जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर फैसला करेगी। इस बैठक में हाथियों के प्रबंधन को लेकर नीति के साथ बजट को भी मंजूरी…
 13 May 2025
भोपाल। कर्मचारियों के हित में एक के बाद एक कदम उठाने के बाद अब सरकार पेंशनरों की भी सुध लेने जा रही है। पेंशन नियम में संशोधन को अंतिम रूप देने…
Advertisement