गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए वैभव और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। वैभव के शतक के अलावा राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तानी कर रहे रियान पराग ने 15 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया। इस तरह राजस्थान ने 15.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया।