Select Date:

गिरते-गिरते बचे कोच साहब... टूटे हुए पैर को भी भूल गए राहुल द्रविड़, शतक का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा

Updated on 29-04-2025 01:30 PM
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके भी लगाए। वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक लगाकर सनसनी मचा दी। वैभव ने जब अपना शतक पूरा किया तो राजस्थान रॉयल्स के खेमे का जश्न देखते ही बन रहा था।
इस दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी के शतक को सेलिब्रेट किया वह कमाल का था। राहुल द्रविड़ पैर में फ्रैक्चर होने के कारण मैदान पर बहुत कम आते हैं, लेकिन वैभव के शतक पर वह भूल गए कि उनके पैर में प्लास्टर लगा है और उन्हें दर्द है। शतक की खुशी में राहुल द्रविड़ सभी दर्द को भूल गए। इस दौरान जब वह अपनी सीट से खड़े हो रहे थे तो गिरते-गिरते बचे।
राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
वहीं इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था। मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। गुजरात के लिए इस पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद में 84 रनों की पारी खेल थी। इसके अलावा जोस बटलर ने भी 26 गेंद में फिफ्टी लगाई
गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए वैभव और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। वैभव के शतक के अलावा राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तानी कर रहे रियान पराग ने 15 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया। इस तरह राजस्थान ने 15.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
 29 April 2025
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
 29 April 2025
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
 29 April 2025
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
 29 April 2025
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
 29 April 2025
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
 29 April 2025
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
 28 April 2025
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल में खराब…
 28 April 2025
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…
Advertisement