Select Date:

भोपाल में गैंगरेप के बाद छात्रा का अबॉर्शन कराया:लव जिहाद के आरोपी जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में कैद, 4-4 कैदी नजर रख रहे

Updated on 12-05-2025 01:07 PM

भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने एक छात्रा का अबॉर्शन भी कराया था लेकिन गर्भपात कराने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वहीं, पुलिस इस गिरोह को फंडिंग करने वालों का भी अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। गैंग के पास महंगी कारें, लग्जरी गैजेट्स थे। हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल था। यह सब उन्हें कहां से और कैसे मिलता था, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है।

पुलिस को यह भी नहीं पता कि इस संगठित गिरोह में कुल कितने लोग शामिल थे? अभी तक गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी- फरहान खान, सैयद अली, साहिल, नबील और साद को भोपाल सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। सभी को ब खंड की अलग-अलग बैरकों में बंद किया गया है। आरोपियों को एक-दूसरे से मिलने या बातचीत तक की अनुमति नहीं है।

गुमसुम हैं फरहान और अली, नशे की मांग नहीं की जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हर आरोपी की निगरानी के लिए चार-चार कैदियों को नियुक्त किया है, जो उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। आरोपियों की हर छोटी-बड़ी हरकत की रिपोर्ट जेल प्रशासन को रोजाना दी जा रही है।

फरहान और अली जेल में शांत हैं। वे न तो किसी कैदी से बात करते हैं और न ही किसी विशेष सुविधा की मांग कर रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कॉलेज पार्टियों के दौरान कभी-कभी गांजे का सेवन किया करते थे। जेल प्रशासन ने दोनों को उन कैदियों के बीच रखा है, जो जेल में गुप्त सूचनाएं देने के लिए विश्वसनीय माने जाते हैं।

क्लब-90 बना था गैंग का अड्डा, अवैध हिस्सा तोड़ा जांच में सामने आया है कि क्लब-90 रेस्टोरेंट ही आरोपियों का स्थायी अड्डा था। यहां छात्राओं को बुलाकर केबिन और प्राइवेट रूम्स में उनसे गलत काम कराए जाते थे। राज्य महिला आयोग ने पुलिस से पूछा है कि जब यह बात सामने आ गई थी, तो अब तक रेस्टोरेंट संचालक पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? 5 मई को प्रशासन ने क्लब-90 के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है।

फरहान के लिए लड़कियां पहुंचाता था साद गिरफ्तार आरोपी साद उर्फ शम्सुद्दीन फरहान के लिए लड़कियों को क्लब और अन्य ठिकानों तक पहुंचाने और वापस छोड़ने का काम करता था। साद पेशे से मैकेनिक है और ऐशबाग इलाके का रहने वाला है। फरहान से उसकी दोस्ती सेकेंड हैंड गाड़ियों के धंधे के दौरान हुई थी।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि फरहान ने साद की मदद से कई बार छात्राओं को अनजान युवकों के पास भी भिजवाया। पुलिस अब इस आधार पर आरोपियों की संख्या और बढ़ा सकती है।

पहले मोबाइल जब्त हुआ, फिर FIR दर्ज की गई फरहान पहले इंदौर की एक पीड़िता के घर जाकर हंगामा कर चुका था। इसके बाद पीड़िता ने अपने दोस्त को इस बारे में बताया। दोस्त ने पुलिस को सबूत दिए, जिनमें वीडियो, फोटो और चैटिंग शामिल थीं। इसके आधार पर पुलिस ने पहले धारा 151 में फरहान को गिरफ्तार किया और बाद में पीड़िताओं के बयान लेकर FIR दर्ज की। फिर रिमांड लेकर दोबारा पूछताछ शुरू हुई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2025
मप्र कांग्रेस में लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वे प्रदेश से लेकर जिले तक प्रशिक्षण करवाएंगे। बीते तीन महीने में अलग-अलग पदाधिकारियों के माध्यम से…
 13 May 2025
मप्र में शराब की ऐसी तस्करी कि हाई कोर्ट भी हैरान है। एक ही दिन, एक ही थाना, लगभग एक जैसे समय में में दो अलग-अलग वाहनों से बराबर 14,760…
 13 May 2025
बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मप्र की धरती पर अब नक्सली नहीं बचेंगे। नक्सली या तो सरेंडर कर दें, नहीं तो वे मारे जाएंगे। प्रदेश…
 13 May 2025
एमपी सरकार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम आवास के लिए इस साल 4300 करोड़ रुपए देगी। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आवास बनाने का…
 13 May 2025
इंदौर के होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर उनकी विरासत का बखान करने के साथ ही बीजेपी समावेशी सुशासन का प्रचार करेगी। इसे लेकर…
 13 May 2025
जेपी अस्पताल के अलावा अब निजी मेडिकल कॉलेज से भी अमरनाथ यात्रा का मेडिकल सर्टिफिकेट मिल सकेगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सोमवार को जारी नई सूची में…
 13 May 2025
मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा…
 13 May 2025
मोहन कैबिनेट आज छत्तीसगढ़ से आने वाले जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर फैसला करेगी। इस बैठक में हाथियों के प्रबंधन को लेकर नीति के साथ बजट को भी मंजूरी…
 13 May 2025
भोपाल। कर्मचारियों के हित में एक के बाद एक कदम उठाने के बाद अब सरकार पेंशनरों की भी सुध लेने जा रही है। पेंशन नियम में संशोधन को अंतिम रूप देने…
Advertisement