वारः सोमवार , विक्रम संवतः2082, शक संवतः1947, माह/पक्ष: वैशाख मास – शुक्ल पक्ष, तिथि:प्रतिपदा रात 9 बजकर 10 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी. चंद्र राशि:मेष रात 2 बजकर 54 मिनट तक तत्पश्चात वृष राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र:भरणी रात 9 बजकर 37 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा. योग:आयुष्मान योग रात 8 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात सौभाग्य योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तःसुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक. दृष्टमुहूर्त:प्रतिपदा में कोई भी शुभ कार्य न करें. सूर्योदयःसुबह 5 बजकर 46 मिनट पर होगा. सूर्यास्तःशाम 6 बजकर 47 मिनट पर होगा. राहूकालःसुबह 7 बजकर 24 मिनट से 9 बजकर 01 मिनट तक. तीज त्योहार:गुरु अंगददेव जयंती, ऋषि पाराशर जयंती, श्री देवदामोदर तिथि (असम). भद्राःनहीं है. पंचकःनहीं है.
आज का दिशा शूल
सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.
आज का चौघड़िया मुहूर्त
अमृत चौघड़िया- सुबह 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट तक
शुभ चौघड़िया- सुबह 9 बजकर 01 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक
चर चौघड़िया- दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट तक
लाभ चौघड़िया- दोपहर 3 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 09 मिनट तक
अमृत चौघड़िया- शाम 5 बजकर 09 मिनट से 6 बजकर 47 मिनट तक
रात्रि के चौघड़िया मुहूर्त
चर चौघड़िया- शाम 6 बजकर 47 मिनट से रात 8 बजकर 08 मिनट तक
लाभ चौघड़िया- रात 10 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक
शुभ चौघड़िया – रात 1 बजकर 37 मिनट से 3 बजकर 00 मिनट तक
अमृत चौघड़िया- रात 3 बजकर 00 मिनट से अगली सुबह 4 बजकर 23 मिनट तक
चर चौघड़िया – अगली सुबह 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.
वारः सोमवार , विक्रम संवतः 2082, शक संवतः 1947, माह/पक्ष: वैशाख मास – शुक्ल पक्ष, तिथि: प्रतिपदा रात 9 बजकर 10 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी. चंद्र राशि: मेष रात 2 बजकर 54 मिनट तक तत्पश्चात वृष राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र: भरणी रात…
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947, माह/पक्ष: वैशाख मास- कृष्ण पक्ष. तिथि: अमावस्या रात 1 बजकर 00 मिनट तक तत्पश्चात प्रतिपदा तिथि रहेगी. चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र: अश्विनी नक्षत्र रात 12 बजकर 38 मिनट तक तत्पश्चात भरणी…