Select Date:

'रेड 2' एडवांस बुकिंग: अमय पटनायक की होगी दमदार वापसी, धड़ाधड़ बिक रही टिकटें, रिलीज में अभी 3 दिन बाकी

Updated on 28-04-2025 06:43 PM
अजय देवगन बड़े पर्दे पर 8 साल बाद एक बार‍ फिर से अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। साल 2018 की उनकी सुपरहिट फिल्‍म 'रेड' के इस सीक्‍वल की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। चुनिंदा शोज के लिए शुरू हुई प्री-सेल्‍स बुकिंग में 'रेड 2' को अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई जैसे मास सर्किट में पहले दिन के लिए अच्‍छी-खासी संख्‍या में टिकटों की बिक्री हो रही है। इस बार फिल्‍म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी हैं। जबकि इलियाना डीक्रूज की जगह इस बार वाणी कपूर को कास्‍ट किया गया है।
अजय की पिछली रिलीज 'सिंघम अगेन' थी, जो देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 247.86 करोड़ कमाने के बावजूद अपने 350 करोड़ के बजट के कारण असफल रही। अब वह 'रेड 2' में IRS अफसर अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। फिल्‍म को एक बार फिर राज कुमार गुप्‍ता डायरेक्‍ट कर रहे हैं। इस सीक्‍वल में सौरभ शुक्‍ला की भी वापसी हुई है। जबकि तमन्‍ना भाटिया का आइटम डांस नंबर भी है। शुक्रवार, 1 मई 2025 को यह फिल्‍म रिलीज हो रही है, जबकि शनिवार 26 अप्रैल से एडवांस बुकिंग की शुरुआत हुई है।

'रेड 2' एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk के मुताबिक, क्राइम-थ्रिलर 'रेड 2' ने बेहद कम प्रचार के बावजूद अपने ट्रेलर से दर्शकों में उत्‍साह जगाया है। यही वजह है कि दो दिनों में कुल 3968 शोज के लिए 92.62 लाख रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ब्‍लॉक सीटों को जोड़ लें तो कुल 2.06 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। सोमवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए फिल्‍म के 29715 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

पहले 24 घंटों में बिके थे 13.7 हजार टिकट्स

एडवांस बुकिंग के पहले दिन 'रेड 2' ने 45.16 लाख रुपये की बुकिंग की थी। तब देशभर में केवल 2,338 शोज के लिए 13.7K टिकट बिके थे। शनिवार को शोज की संख्‍या बढ़कर 3500 से अध‍िक हुई, जिसके बूते कुल 29 हजार से अध‍िक टिकटों की बिक्री हुई है। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, यह संख्या अभी और तेजी से बढ़ेगी।

क्‍या 'छावा' और 'सिकंदर' को पछाड़ पाएगी 'रेड 2'?

'रेड 2' को अभी तक सबसे अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स दिल्ली-एनसीआर में मिला है। जबकि दूसरे मास सर्किट में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी टिकटों की अच्‍छी-खासी बिक्री हो रही है। साल 2025 में अभी तक 'छावा' को छोड़कर कोई भी बॉलीवुड फ‍िल्म बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई है। जबकि एडवांस बुकिंग में 'छावा' का हाल भी बहुत अच्‍छा नहीं रहा था। ऐसे में क्‍या 'रेड 2' साल 2025 की टॉप-5 एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट में जगह बनाने के लिए अजय देवगन की इस फिल्‍म के पास अच्‍छा मौका है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान…
 29 April 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा…
 29 April 2025
जूनियर एनटीआर और KGF फेम डायरेक्‍टर प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन NTRNeel की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।…
 29 April 2025
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
 29 April 2025
मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा…
 29 April 2025
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
 29 April 2025
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
 28 April 2025
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने जुहू, मुंबई वाले शानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे।…
 28 April 2025
डायरेक्‍टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी: चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…
Advertisement