Select Date:

पाकिस्तान की खुली पोल, आतंकी सरगना मसूद अजहर ने खुलेआम किया वापसी का ऐलान, अपनों ने ही लगा दी क्लास

Updated on 27-04-2024 12:04 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकवादी किस तरह से खुलेआम हर काम कर रहे हैं, इसकी पोल एक बार फिर खुल गई है। भारत में मोस्ट वांटेड और वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में शामिल आतंकी मसूद अजहर अब हर सुबह और दोपहर में अपने समर्थकों के सवालों का सीधे जवाब देगा। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर गुरुवार को इसकी घोषणा की है। इसके पहले मसूद अजहर को आखिरी बार 10 साल पहले सार्वजनिक रूप से देखा गया था। खास बात ये है कि दो साल पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में है, जहां वह तालिबान के संरक्षण में रह रहा है।
 पाकिस्तान पर उठे सवाल
अब जैश-ए-मोहम्मद के मीडिया कार्यालय से जारी बयान ने साफ कर दिया है कि आतंकी सरगना पाकिस्तान में ही रह रहा है। जैश-ए-मोहम्मद ने 'आस्क मी एनीथिंग' (मुझसे कुछ भी पूछें) नाम से सेलेब्रिटी स्टाइल की सेवा शुरू की है। गुरुवार देर शाम को जैश के मीडिया ऑफिस ने दो पाकिस्तानी मोबाइल नंबर जारी किए और कहा कि संगठन के समर्थक टेलीग्राम, व्हाट्सएप और टेक्स्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल करके अपने सवाल भेज सकते हैं। इन सवालों का जवाब मसूद अजहर हर दिन सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर से 3 से 4 बजे के बीच देगा। अजहर के सामने आने के बाद पाकिस्तान के एक्सपर्ट भी सवाल उठा रहे हैं। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने एक्स पर लिखा, आतंकवाद के लिए चर्चित और वांछित मसूद अज़हर फिर से उभरता हुआ दिख रहा है। क्या पाकिस्तानी अधिकारी उसे वर्षों तक जवाबदेह न ठहराने के बाद फिर से शर्मिंदगी का कारण बनने देंगे?

क्या पाकिस्तान सरकार का टेस्ट ले रहा अजहर?

ऑनलाइन मीडिया पोर्टल प्रिंट ने एक भारतीय खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया कि अजहर को लेकर की गई घोषणा के समय से ऐसा लगता है कि जैश-ए-मोहम्मद यह जानना चाह रहा है कि क्या महीनों की उठापठक से कमजोर पाकिस्तान सरकार एक कुख्यात आतंकवादी को सार्वजनिक रूप से दोबारा सामने आने से रोकने की हिम्मत कर पाएगी। 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश मसूद अजहर ने ही रची थी। इसके अलावा वह 2001 में जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हुए हमले और नई दिल्ली में संसद हमले में भी उसका रोल था।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि "मेरी जानकारी के अनुसार अजहर पाकिस्तान में है।" कुरैशी ने कहा था कि "वह इतना बीमार है कि अपने घर से भी बाहर नहीं निकल सकता है।" इसके पहले पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अजहर को सुरक्षात्मक हिरासत में लिए जाने का दावा किया था। लेकिन विदेश मंत्री के दावे के एक साल बाद ही पाकिस्तान की एक अदालत ने अजहर को फरार अपराधी घोषित कर दिया था।

करीब दो साल पहले पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया था कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर मसूद अजहर का पता लगाने और गिरफ्तार करने को कहा था। पत्र के मुताबिक,पाकिस्तान का मानना है कि अजहर पाकिस्तान में ही कहीं छिपा हुआ है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
संयुक्त राष्ट्र: फिलिस्तीन की सदस्यता को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारी समर्थन मिला। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारी बहुमत के साथ फिलिस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया है। भारत…
 11 May 2024
इस्लामाबाद: कंगाल पाकिस्तान एक बार फिर बर्बादी की राह पर चल रहा है। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी ताजा स्टाफ रिपोर्ट में इस बारे में चेतावनी दी है। शुक्रवार को…
 11 May 2024
इटली में एक महिला जिपलाइन के सुरक्षा हार्नेस से फिसलकर 60 फीट नीचे गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। दरअसल, 41 साल की गिजलेन मुताहिर अपने परिवार के…
 11 May 2024
PoK में बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार (10 मई) को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। पाकिस्तान ने प्रदर्शन को रोकने के लिए PoK के…
 11 May 2024
अमेरकी पुलिसकर्मी ने फ्लोरिडा में एयरफोर्स के एक अश्वेत सैनिक रॉजर फोर्टसन को गोली मार दी। पुलिसकर्मी के बॉडी कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया, जिसे गुरुवार को…
 11 May 2024
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने बॉडीगार्ड चीफ को बर्खास्त कर दिया है। सेहरी रुड उस एजेंसी UDO के चीफ थे जो जेलेंस्की की सेफ्टी के लिए जिम्मेदार है।…
 11 May 2024
जंग के बीच रूस ने यूक्रेन के खार्किव में लड़ाई तेज कर दी है। फ्रांस की न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, शुक्रवार (10 मई) को रूस की सेना खार्किव में…
 11 May 2024
अमेरिका के विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें यह शक जताया गया है कि गाजा में इजराइल ने अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून के…
 11 May 2024
संयुक्त राष्ट्र संघ( UN) की असेंबली में फिलिस्तीन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव पास होने से इजराइली राजदूत गिलाद एर्दान भड़क गए। उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान UN चार्टर…
Advertisement