केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों के सात डेलिगेशन को विदेश भेजेगी। हर टीम में 5-5 सांसद होंगे। इनमें से एक सांसद ग्रुप को लीड करेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को टीम लीडर्स के नाम जारी किए। इसमें भाजपा के दो, कांग्रेस, DMK, JDU, NCP (SP) और शिवसेना (शिंदे गुट) के एक-एक सांसद हैं।
भाजपा से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय कुमार झा, DMK के कनिमोझी करुणानिधि, NCP (SP) की सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत एकनाथ शिंदे ग्रुप्स को लीड करेंगे।
इनके नेतृत्व में 7 डेलिगेशन इस महीने 23 या 24 मई से अगले 10 दिनों के लिए दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों में जाएंगे। वहां बताएंगे कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृष्टिकोण क्या है और आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन क्यों और कैसे लिया गया।
डेलिगेशन में कांग्रेस के 4 सांसदों के नाम
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने X पर बताया, 'शुक्रवार (16 मई) सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की थी। पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले डेलिगेशन के लिए 4 सांसदों के नाम देने को कहा। कांग्रेस की तरफ से 4 नाम- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार, दिए गए हैं।'
इससे पहले जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा था, 'प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को समझाने के लिए विदेश में मल्टी पार्टी डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस इस डेलिगेशन का हिस्सा होगी, क्योंकि वह भाजपा की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीति नहीं करती।'
शशि थरूर बोले- 5 देशों की राजधानियों में डेलिगेशन जाएगा
न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि सांसदों का डेलिगेशन अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
शशि थरूर ने X पर अपने पोस्ट में बताया कि उनके नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन पांच प्रमुख देशों की राजधानियों में जाएगा। उन्होंने X पर लिखा, 'मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण रखने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
अनुराग ठाकुर-ओवैसी के भी विदेश दौरे पर जाने की संभावना
न्यूज एजेंसी PTI के सोर्स के मुताबिक, डेलिगेशन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी के नाम शामिल हैं। दूसरी पार्टियों से जिन सांसद के नाम पर विचार किया जा रहा है, उनमें TMC के सुदीप बन्योपाध्याय, बीजद के सस्मित पात्रा (BJD, CPI-M के जॉन ब्रिटास और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हो सकते हैं।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।