महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाना हुआ सस्ता! खिंचाई हुई तो लाइन पर आईं एयरलाइंस, इंडिगो ने आधा किया किराया
Updated on
30-01-2025 05:41 PM
नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों से प्रयागराज पर महाकुंभ के लिए एयरलाइंस कंपनियां लाइन पर आती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों से यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी कि एयरलाइंस कंपनियां शाही स्नान पर प्रयागराज आने-जाने का प्रति व्यक्ति किराया 50 हजार रुपये तक वसूल रही हैं। इसके बाद सरकार ने इसमें हस्तक्षेप किया। अब किराया कम हो गया है। शुरुआत इंडिगो ने की है।
बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस से उचित किराया तय करने के लिए कहा। इस निर्देश के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज के लिए अपनी उड़ानों के किराये में 30-50 फीसदी तक की कटौती कर दी है। इसके पहले उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रयागराज की उड़ानों का हवाई किराया 'बुहत अधिक' हो जाने की बात कही और विमानन नियामक डीजीसीए से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी।
एयरलाइंस वसूल रही थीं ज्यादा किराया
देश में हवाई टिकट की कीमतें नियंत्रण मुक्त हैं यानी एयरलांइस अपने हिसाब से किराए में कमी या बढ़ोतरी कर सकती हैं। चूंकि शाही स्नान पर कुंभ में ज्यादा लोग पहुंचते हैं। मांग ज्यादा देखते हुए, एयरलाइंस ने इन शाही स्नान पर किराया काफी बढ़ा दिया था। स्थिति यह थी कि शाही स्नान वाले दिन आने-जाने का प्रति यात्री किराया 50 हजार रुपये पार कर गया था।
सरकार ने किया हस्तक्षेप
हवाई किराया बढ़ने की बात सामने आने के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस से टिकट की कीमतों को तर्कसंगत बनाने के लिए कहा था।
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को सचिव वी वुलनाम, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रयागराज की उड़ानों के संबंध में एयरलाइंस प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस बारे में मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी की।
इंडिगो ने कम किया किराया!
सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के लिए हवाई किराये में 30-50 फीसदी तक की कटौती कर दी है। हालांकि एयरलाइन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।
अगला शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर है। ऐसे में मेकमाईट्रिप के अनुसार (बुधवार रात 10 बजे के अनुसार) दिल्ली से प्रयागराज का दो फरवरी का किराया प्रति यात्री 12044 रुपये से 32700 रुपये के बीच है। सबसे कम किराया एलाइंस एयर का है। यह 12044 रुपये है। वहीं इंडिगो का किराया 13198 रुपये प्रति यात्री है।
अगर 3 फरवरी की बात करें तो दिल्ली से प्रयागराज का किराया 8894 रुपये से 33200 रुपये के बीच है। सबसे कम किराया एलाइंस एयर का है। इंडिगो का किराया 13513 रुपये है। रिटर्न में किराया 11579 रुपये से 28800 रुपये के बीच है।
इन एयरलाइंस ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट की ओर से प्रयागराज की उड़ानों के किराये को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
इससे पहले दिन में उपभोक्ता मामलों के मंत्री जोशी ने कहा कि हवाई किराया बहुत अधिक हो जाने से महाकुंभ में शामिल जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल हो रही थी। उन्होंने कहा कि किराया कीमतें कम करने के लिए कदम उठाने को डीजीसीए को लिखा गया है।
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और बढ़ती यातायात मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…