बदलाव शुरू
यह बदलाव शुरू हो चुका है। Google Play Store और Apple App Store पर Disney+ Hotstar ऐप का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया गया है। Hotstar वेबसाइट अब आपको नई सर्विस पर भेजती है, जिसमें JioCinema का कंटेंट भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में Competition Commission of India (CCI) और National Company Law Tribunal (NCLT) ने Disney और Reliance Industries के विलय को मंज़ूरी दे दी थी। यह जॉइंट वेंचर नवंबर में शुरू हुआ। Reliance के पास 60% हिस्सेदारी है, जबकि Disney के पास 37% है। यह साझेदारी भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा कदम है।
रिलायंस के शेयर चढ़ गए
इस खबर के आम होते ही शेयर बाजार में रिलायंस के शेयर चढ़ गए। कल इसके शेयर 1216.20 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह बीएसई में यह 1220.00 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह चढ़ते हुए 1224.30 रुपये पर चला गया। सुबह 09.28 बजे यह 1218.30 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।